एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
                                                            प्रतापगढ़
23.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 22.09.2021 को स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़ व थाना मांधाता पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र मांधाता के बकुलाही नदी पुल ग्राम बैशपुर के पास से एटीएम से फ्राड करने वाले एक व्यक्ति सूरज सरोज पुत्र रामसुख सरोज नि0 लाखापुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 09 एटीएम कार्ड, एक एमएसआर रीडर मशीन मय डाटा केबल, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर बरामद किया गया। पंजीकृत अभियोग- 01- मु0अ0सं0 366/2021 धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1. सूरज सरोज पुत्र रामसुख सरोज नि0 लाखापुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ ।बरामदगीः-1. 09 एटीएम कार्ड।
2. एक एमएसआर रीडर मशीन मय डाटा केबल।
3. एक लैपटॉप मय चार्जर।
4. एक मोटर साइकिल।
पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी कर उनका पैसा निकाल लेता हूं। इसके लिए मैं एटीएम के पास खड़ा रहता हूं, जो व्यक्ति पैसा निकालने आता है उसके नजदीक खड़े होकर, उसका ध्यान भटकाकर एवं झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लेता हूं, और उस कार्ड से अपने पास रखी एमएसआर रीडर मशीन में एटीएम स्वैप करके पैसे निकाल लेता हूं। इसके अलावा एटीएम मशीन को बटनों के माध्यम से नाजायज तरीके से हैक कर देता हूं और जब कस्टमर वहां से चला जाता है तो पुनः एटीएम मशीन को सही कर उस कस्टमर के पैसे निकाल लेता हूं। पुलिस टीम-1-प्रभारी स्वाट टीम अमर नाथ राय, मु0आरक्षी जाहिर खान, मु0आरक्षी सुरेश कुमार सिंह, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी जागीर सिंह स्वाट टीम प्रतापगढ़।2-उ0नि0 दयाल दास, उ0नि0 शहंशाह खान मय हमराह थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments