एटीएम कार्ड बदलने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 April, 2022 21:45
- 484

प्रतापगढ
21.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एटीएम कार्ड बदलने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने बैंक के एटीएम बूथ से पीड़ित का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी को लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली के नीमी मधुकरपुर निवासी चंद्रकांत गुप्ता पुत्र स्व. माताफेर ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीस अप्रैल को वह रानीगंज कैथौला स्थित यूको बैंक की एटीएम शाखा मे गया हुआ था। एटीएम बूथ पर वह अपने भाई के एटीएम से पैसा निकाल रहा था। इस बीच दो अज्ञात भी एटीएम बूथ पर घुस आये। पहली बार मे पीड़ित का पैसा नही निकला। दूसरी बार मे उसने एक हजार रूपये निकाले। अभी दोनों अज्ञात आरोपियो ने छलपूर्वक उसे धता बताकर उसका एटीएम कार्ड ले लिया। पीड़ित ने कार्ड मांगा तो आरोपी ने एक दूसरा एटीएम कार्ड उसे थमाकर उसका एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला। पीड़ित ने अपने कार्ड की जांच की तो फर्जी एटीएम कार्ड देख वह आवाक रह गया। उसने पुलिस को घटना के बाबत तहरीर सौंपी है। पुलिस ने बुधवार की रात अज्ञात आरेापी के खिलाफ एटीएम कार्ड के अदलाबदली को लेकर जालसाजी का केस दर्ज किया है।
Comments