एटीएम बदलकर टप्पेबाज ने निकालें 40 हजार

एटीएम बदलकर टप्पेबाज ने निकालें 40 हजार

PPN NEWS

प्रयागराज

रिपोर्ट, जमन अब्बास

एटीएम बदलकर टप्पेबाज ने निकालें 40 हजार

फूलपुर प्रयागराज फूलपुर के उग्रसेनपुर बाजार में लगे एटीएम से कंधरपुर गांव निवासी लाल जी शुक्ला बृहस्पतिवार दोपहर पैसा निकालने गये। एटीएम में कार्ड फस गया। पीछे खड़ा शातिर यह देख रहा था। पिन नंबर भी याद कर लिया।



उसने लाल जी को कार्ड बदलकर पहले से चुराया हुआ यासीन बानो का कार्ड थमा दिया और लाल जी का कार्ड लेकर चलता बना।


थोड़ी देर में लाल जी के मोबाइल पर 40, हजार निकल जाने का मैसेज आया। तो घबरा कर थाने आए यहां पूरी घटना की जानकारी थाने में देने के बाद घटना की तहरीर दी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *