धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 April, 2021 17:30
- 587

प्रतापगढ
13.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धोखाधडी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के गोदाही चौराहे से एटीएम से हेराफेरी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकला।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 एटीएम स्वैप मशीन, 10 एटीएम कार्ड, 01 अवैध तमन्चा, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 मोबाइल फोन, मोटर साइकिल व 2,350/- रू0 नगद बरामद किया गया। पंजीकृत अभियोग-01. मु0अ0सं0 75/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो भाग गया वह हमारा साथी रामू जयसवाल था। हम तीनो लोग मिलकर प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज, अमेठी व आसपास के जिलों में एटीएम मशीनों के अन्दर जाकर सीधे-साधे व्यक्तियों से हेराफेरी कर उनका पैसा निकाल लेते हैं। हम उन व्यक्तियों का किसी बहाने से उनका कोड देखकर व उनका एटीएम कार्ड लेकर/बदलकर अपनी स्वैप मशीन में उसे स्वैप कर उसका क्लोन तैयार कर लेते हैं और उस क्लोन कार्ड से पैसा निकाल लेते हैं।
हमारे पास से जो मोटर साइकिल बरामद हुई है उसे हम अपने इस काम में प्रयोग करते हैं तथा अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास अवैध असलहे रखते हैं।
Comments