अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 20-10-2021



मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

असि0 ब्योरों कौशाम्बी



अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन



कौशाम्बी। शाहजहांपुर जनपद में दिनदहाड़े अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की कचहरी परिसर में 19 अक्टूबर को हत्या किए जाने के विरोध में कौशाम्बी जनपद के अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन व सभा कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। अधिवक्ताओं ने कहा कि दिनदहाड़े जिस दुस्साहस से अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या की गई है यह घोर निंदनीय है। अधिवक्ताओं ने कहा कि मृतक आश्रित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए सरकारी नौकरी दी जाए और हत्यारों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाए इस मौके पर मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष नर नारायण मिश्रा वर्तमान अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी महामंत्री तुषार तिवारी केडी द्विवेदी नरेंद्र त्रिपाठी अनुराग तिवारी अरविंद सिंह अजय पांडेय राकेश पांडेय अवनीश त्रिपाठी सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *