अधेड़ को मारी गोली बाल-बाल बची जान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 2 जुन 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
अधेड़ को मारी गोली बाल-बाल बची जान
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गाँव में अधेड़ को लोगों ने मारी गोली गोली बगल से चीरते हुये निकल गई बारुद से अधेड़ जख्मी हुआ है। पिपरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा औधन के मजरा पीलीभीत का पुरवा निवासी परदुम ठाकुर रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच औधन गाँव से अपने घर जा रहे थे गाँव के बाहर पंचपेड़िया अमरुद बाग के पास जैसे ही वह पहुंचे थे कि पहले से धाक लगाकर बैठे कुछ लोगों ने गोली दाग दी लेकिन अंधेरा होने की वजह से उनका निशाना चूक गया और गोली बगल से चीरते हुए निकल गई जान तो बच गई लेकिन बारुद की लपटें तेज थी कि दाहिने कंधा झुलस गया। रात में आनन फानन में थाने की फोर्स पहुंच कर उक्त अधेड़ को जिला अस्पताल भेजा जो कि खतरे से बाहर बताया जाता है।
Comments