अधेड़ की हत्या हत्यारे गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
अधेड़ की हत्या हत्यारे गिरफ्तार
आधी रात को कौशाम्बी थाना क्षेत्र में दिया गया हत्या की घटना को अंजाम
कौशाम्बीघर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे अधेड़ को आधी रात को कुल्हाड़ी से लगातार वार कर काट डाला गया है जिससे अधेड़ की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वही अधेड़ की हत्या के आरोप में परिजनों की तहरीर पर हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है यह सनसनीखेज वारदात कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बिदाव गांव के मजरा में 16 जून की रात को घटना को अंजाम दिया गया है
घटनाक्रम के मुताबिक कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बिदांव गांव के मजरा बकेली में रामबली उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र ननका मंगलवार की रात खाना खाकर घर के बाहर के बरामदे में सो गया बीती रात लगभग 1:30 बजे गांव का ही राजमुन पुत्र सूरजपाल ने सोते समय राम बली पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया हमलावर ने कुल्हाड़ी से रामबली की गर्दन पर लगातार कई वार किया हो हल्ला चीखपुकार सुनकर परिजनों के साथ पड़ोसी भी जाग गए और मौके पर पहुँचे भीड़ आती देख घटना को अंजाम देकर भाग रहे हमलावर को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया
घटनास्थल के बगल में ही छप्पर के नीचे मृतक रामबली का भाई शिव बली भी सो रहा था होहल्ला की आवाज सुनकर वह भी दौड़ा तो देखा कि गांव का ही राजमुन हाथ में कुल्हाड़ी और चाकू लिए बरामदे से निकल कर भाग रहा था बरामदे में जाकर उसने देखा तो रामबली तड़प रहा था शोर मचाने पर परिजन और गांव वाले इकट्ठा हो गए स्थानीय पुलिसऔर 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी गई 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से घायल राम बली को परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया आरोपी युवक को आला कत्ल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने कब्जे में लेकर जेल भेज दिया
मृतक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पत्नी को देखकर खौला खून कौशाम्बी बिदाव गांव के मजरा बकेली में बीती रात रामबली की हत्या के पीछे जो कहानी उभर कर आई है उसके मुताबिक हमलावर राजमुन की पत्नी से मृतक रामबली के अवैध सम्बन्ध थे कई बार राजमुन ने दोनों को अर्धनग्न आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और दोनों का कड़ा विरोध किया था लेकिन मृतक रामबली ने उसकी पत्नी से सम्बन्ध बनाना नही छोड़ा और यह बात हमलावर राजमुन बर्दास्त नही कर सका और बेवफा पत्नी के चलते उसने पत्नी के आशिक रामबली को कुल्हाड़ी से काट डाला है
रिपोर्ट अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव बारा कौशाम्बी
Comments