अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए:- डीएम

अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए:- डीएम

अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए:- डीएम


ब्यूरो उदय वीर सिंह,शाहजहांपुर


शाहजहांपुर । अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए जो निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवस्था में है उनकी सूची लोकार्पण कराए जाने हेतु प्रस्तुत की जाए। यह बात जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए है  कि लोकार्पण कराए जाने हेतु जिस सम्बन्धित विभाग द्वारा सूची उपलब्ध करा दी गयी है उन निर्माण कार्यो का निरीक्षण करा लिया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारिधत समय में पूर्ण किये जाने वाले निर्माण कार्यों को समय से पूरा न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। कहा है जो निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवस्था में है उन्हें एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाए। इसी कड़ी में उन्होंने लाभपरक योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार किये जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में 121 नहरें है जिसमें से 114 नहरों मे पानी टेल तक पहुंच रहा है। 7 नहरे ऐसी है जिसमें टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने यथाशीघ्र उक्त शेष नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रधान मंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की है। कहा है कि मुख्य चिकित्साधिकारी आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति में तेजी लाए। जिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा गोल्डन कार्ड के कार्य में लापरवाही की जा रही उसकी जिम्मेदारी तय करें।

जिलाधिकारी ने  निराश्रित गोवंशों को अभियान चलाकर गोशालाओं में किये जाने के कड़े निर्देश दिए है। कहा है कि गोशालाओं में लगभग 10 से 15 गोवंशियों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा धीमी गति से की जा रही वसूली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कहा है कि वसूली के कार्य में गति लाई जाए, जिससे शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल ए0 श्रेणी में होने पर अधिकारियों की सराहना की है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने दिनांक 25 सितम्बर, 2021 को प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा है कि गरीब कल्याण मेले में ग्राम्य विकास तथा विकास से सम्बन्धित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे तथा लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लाभपरक योजनाओं की जानकारी देते हुये उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र यथाः आय, जाति, निवास दिव्यांगता आदि सम्मिलित है, के कैम्प भी लगाये जायेंगे।

ब्लॉक में गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु उक्त दिवस में व्यवस्था की जायेगी तथा उसके लिये पहले से लाभार्थियों को प्रेरित करके ब्लॉक में उपस्थित रखा जायेगा। इस आयोजन के अवसर पर प्रत्येक ब्लॉक में एक जन-प्रतिनिधि, जो कि स्थानीय सांसद / विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अथवा ब्लॉक प्रमुख हो सकते हैं, को भी आमंत्रित किया जायेगा और उनकी अध्यक्षता में यह कार्यक्र म सम्पन्न कराये जायेंगे ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बाबू लाल आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *