पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रुप में मनाया गया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 08:08
- 555

प्रतापगढ
26.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।
प्रतापगढ जनपद के कालाकाकर विकास क्षेत्र अंतर्गत कालाकाकर ब्लॉक मुख्यालय सहित साधन सहकारी समिति परियावा व साधन सहकारी समिति कर् म गंज ,ला ट तारा समिति परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया किसानों के कल्याण एवं सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपस्थित किसान भाइयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सीधा संवाद का प्रसारण किया गया अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि की जानकारी भी दी गई और बताया गया किसानों के कल्याण देश और प्रदेश की सरकार समर्पित है आज हम सब भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती को किसान दिवस के रूप में मना रहे हैं साधन सहकारी समिति परियवा के उपाध्यक्ष विजय किशोर अग्रहरी ने अपने उद्बोधन में अटल जी के कृतित्व व्यक्तित्व को याद करते हुए अटल जी की कही हुई चंद लाइन भी गुनगुनाया ,, हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए आंधियों में जलाएं हैं बुझते दिए,, कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक परियावां की शाखा प्रबंधक सुश्री प्रीति वर्मा द्वारा अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राम शंकर शुक्ला तथा संचालन विजय अग्रहरी ने किया इस अवसर पर आकाशवाणी के पंडित कपिल देव त्रिपाठी पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय राज सिंह अनूप कुमार सोनकर सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव सचिव धर्मेंद्र कुमार मनीष कुमार यादव चंद्रभान सिंह पन्नालाल गुप्त हीरालाल यादव फूलचंद सोनकर धर्मेंद्र कुमार मिश्र भाजपा प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अध्यक्ष, लाल मोहम्मद अर्जुन कुमार मेवालाल अमृतलाल राजेंद्र प्रसाद मिश्र दिनेश कुमार तिवारी आदि रहे
Comments