पुलिस द्वारा गढ़ी गयी मुठभेड़ की कहानी नहीं उतर रही है लोगों के गले-दिन में गिरफ्तारी, रात में मुठभेड़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 July, 2020 08:36
- 1751

Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़ ।
06.07.2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
पुलिस द्वारा गढ़ी गयी मुठभेड़ की कहानी नहीं उतर रही है लोगों के गले-दिन में गिरफ्तारी, रात में मुठभेड़
मान्धाता थानाक्षेत्र के अकोढिया गांव निवासी शातिर अपराधी को दिन में घर से गिरफ्तार कर देर रात को प्रतापगढ़ पुलिस ने दिखा दिया मुठभेड़ ।
दिनभर सोशल मीडिया पर जिस अपराधी के गिरफ्तारी की चलती रही खबर!वहीं देर रात पुलिस ने 25 हजार रू0 का इनामिया अपराधी रणजीत सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी अकोढि़या मांधाता को कर दिया मुठभेड़ में घायल।मौके पर एक अपाचे और 32 बोर की पिस्टल व कारतूस दिखा दिया गया बरामद!प्रतापगढ़ पुलिस की कार्य शैली पर उठ रहे हैं सवाल!कहीं प्रतापगढ़ पुलिस वाहवाही लूटने के चक्कर में गिरफ्तार आरोपी को देर रात सुनसान जगह ले जाकर नहीं रच दी मुठभेड़ की कहानी।
ग्रामीणों के मुताबिक रणजीत सिंह को रविवार दोपहर 12 बजे मांधाता पुलिस और एसओजी टीम ने उसके घर से गिरफ्तार किया था।
Comments