महामारी के समय निजी चिकित्सक अपना पूरा दे सहयोग, कोरोना के मरीजों को निःशुल्क करे सहायता

महामारी के समय निजी चिकित्सक अपना पूरा दे सहयोग, कोरोना के मरीजों को निःशुल्क करे सहायता

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



महामारी के समय निजी चिकित्सक अपना पूरा दे सहयोग, कोरोना के मरीजों को निःशुल्क करे सहायता




रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि आईएमए से सम्पर्क कर जनपद में जिनकी छवि अच्छी है ऐसे अस्पातलों को एंटीजेन किट उपलब्ध करवा दें और उनसे कहे कि आने वाले मरीजों का निःशुल्क कोविड-19 टेस्ट कर उसकी जानकारी उपलब्ध कराये तथा प्राथमिक उपचार हो तो उसको तत्काल मास्क सेनेटाइजर आदि के साथ मरीज का सहयोग कर सरकारी कोरोना अस्पताल को भेजे एवं आपदा/महामारी के समय निजी चिकित्सक अपना पूरा सहयोग करे आमजन को सोशल डिस्टेसिंग दो गज दूरी मास्क है जरूरी आदि की जानकारी दें तथा अस्पताल में भी कोविड गाइड लाइन का पालन करे एवं सरकार के दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करे। उन्होंने कड़े निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रमित को भर्ती न करने वालों के विरूद्ध महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। लक्षण मिलते ही इलाज शुरू करवा दिया जाए रिपोर्ट का इतेजार न किया जाए।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश सहित जनपद में भी शनिवार 8 बजे से सोमवार प्रातः 7 बजे तक 35 घण्टे का कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्रों में आवागमन एवं सव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित रहेगा। कोरोना कफ्र्यू के समय आवश्यक सेवाओं स्वास्थ्य सेवाओं सफाई आदि से जुड़े कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की अनुमति नही होगी। जनपद स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेश व फागिंग की जायेगी। उक्त निर्देशों का अधिकारी व कर्मचारीगण कड़ी से अनुपालन करें।

कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं उपचार हेतु आवश्यक बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईएमए नर्सिग होम व चिकित्सको से कहा कि मरीज के कोविड के लक्षण आते ही वे तत्काल इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम 0535-2203320, 2203214 व स्वास्थ्य विभाग के नम्बर 0535-2208145, 2701701, 2701702, 2701703 पर सम्पर्क कर सूचना दें। जिससे मरीजों का समय से इलाज आदि कराया जा सके। जनपद में यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क का दिखाई दे तो तत्काल शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना के साथ ही कड़ाई कार्यवाही की जाये। सभी तिराहा, चैराहों एवं बाजारों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से बचाव के तरीकों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को जागरूक करा जाये। शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फाॅगिंग मशीन से साफ-सफाई, एण्टीलार्वा का छिड़काव सुनिश्चित करते हुए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को इससे बचाव हेतु सभी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को इन भयानक महामारी से बचाव हेतु निरंतर जागरूक किया जाए। जनपद में इस व्यापक महामारी के दृष्टिगत सभी इमरजेंसी सुविधाए सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की लड़ाई में टेस्टिंग अत्यन्त महत्पूर्ण हथियार है अन्य प्रदेश से आने वाले यात्रियों/श्रमिकों व हरिद्वार कुम्भ मेले से आने वाले लोगों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों पर रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्थाए सुनिश्चित किया जाए। सभी ग्रामीण व नगरी क्षेत्र में साप्ताहिक रविवार बन्दी के निर्देश दिये गये है जिसका कड़ी से अनुपालन किया जाए। सरकार शासन प्रशासन प्रत्येक नागरिक के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं। निर्धारित आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी प्रोत्साहित भी किया जाए। बैठक में पेरी फराबिल टेबलेट व रेमिडीसीवर इंजेक्शन और आक्सीजन सेलेण्डर आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, डा0 बीरबल, डा0 अल्ताफ, निजी चिकित्सक डा0 मनीष त्रिवेद्वी, डा0 राजेश गुप्ता, डा0 अजय श्रीवास्तव, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *