पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रतापगढ़ के अवधी सम्राट "उन्मत्त जी"

पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रतापगढ़ के अवधी सम्राट "उन्मत्त जी"

प्रतापगढ़

03. 09. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रतापगढ़ के अवधी सम्राट "उन्मत्त जी"

---------------------------------

अवधी सम्राट के नाम से विख्यात परम श्रद्धेय स्वर्गीय पंडित आद्या प्रसाद उन्मत्त जी की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक ग्राम मल्हूपुर में उनके स्मारक स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी एवं साहित्य एवं समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्वर्गीय उन्मत्त जी के स्मारक स्थित मूर्ति पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण कर की गई । सभा की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक एवं स्व० उन्मत्त जी के प्रिय शिष्यों में से एक श्री विश्वनाथ प्रजापति ने कहा कि उन्मत्त जी का सम्पूर्ण जीवन समाज को ही समर्पित रहा । काव्य जगत में उनका योगदान अतुलनीय है । समाज का शायद ही ऐसा कोई पहलू हो,जिसको उनके साहित्य ने न छुआ हो । उनके रचनाओं के पात्र आम जीवन चरित्र के बीच के ही होते थे । उनका साहित्य निश्चित रूप से सम्पूर्ण समाज का दर्पण था । स्व० उन्मत्त जी के मंझले पुत्र एवं जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक आज़ाद ने कहा कि वर्तमान में हम सबको उन्मत्त जी के साहित्य से सीखने की आवश्यकता है । यदि हम उनकी रचनाओं का लेश मात्र भी अपने जीवन चरित्र में उतारने का प्रयास करें तो मानवता के साथ साथ सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए ये सर्वदा लाभकारी होगा। उन्होंने उन्मत्त जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिताजी ने अपने जीवन मूल्यों एवं आदर्शों से कभी समझौता नही किया । उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत रहा है । वे संपूर्ण समाज को अपना मानते थे ।जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता आलोक तिवारी ने कहा कि समाज के नैतिक मूल्यों , आम व्यक्ति की भावनाओं एवं दिन प्रतिदिन घटने वाली बातों को उन्मत्त जी ने अपने साहित्य में कुछ इस प्रकार से पिरोया कि उनको सुनने वाला या पढ़ने वाला निश्चित रूप से भाव विभोर हो उठता है ।। ऐसे महामना का प्रतापगढ़ की धरती में जन्म लेना हम सबके लिए गौरव की बात है।सभा में उन्मत्त जी की नातिन तनु-मनु ने उन्मत्त जी की रचनाएं प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को आनन्दित कर दिया। मल्हूपुर प्रधान अनुराग मिश्र ने आये हुए समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया । श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से रमेश मिश्र , विश्वनाथ प्रजापति, विनोद मिश्र, प्रदीप मिश्रा , युवा भाजपा नेता टिंकल , ऋषभ मिश्रा , नीरज यादव , आदर्श , अनमोल , अभिनव , पंडित विकास यादव एवं सुरेंद्र सिंह सहित अनेक क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *