अर्ध सरकारी संस्था में गेट लगाने पर झूठा आरोप लगाकर ग्राम प्रधान पूर्व विधायक के विद्यालय की जमीन को करना चाहता है कब्जा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 August, 2020 18:53
- 802

प्रतापगढ़
28. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अर्ध सरकारी संस्था में गेट लगाने पर कब्जे का झूठा आरोप लगाकर ग्राम प्रधान, पूर्व विधायक के विधालय की ज़मीन को करना चाहता है कब्जा।
--------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रमईपुर ग्रामसभा के औसानगंज बाजार मे 1965 से स्थित विधालय जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज औसानगंज में कई वर्षो से क्षेत्र के दबंग और ग्राम प्रधान द्वारा न ही बाउण्ड्री बनाने दिया जा रहा था , न ही गेट लगाने लगाने दे रहे थे प्रधान और दबंग । जब आज प्रबंधक सुरेश भारती द्वारा आज गेट लगवाया जा रहा था , तब झूठा आरोप लगा रहा है ग्राम प्रधान कि ज़मीन पर कब्जा कर रहे हैं । सरकारी संस्था की ज़मीन को स्वयं कब्जा करना चाहता है ग्राम प्रधान । पूर्व विधायक बिहार (बाबागंज) सुरेश भारती जी का औसानगंज बाजार मे सन 1965 से विद्यालय स्थित है, जिसपर उनको प्रधान व तरकश दबंग लोगों द्वारा नहीं बनाने दे रहे थे बाउण्ड्री , आज जब गेट लगाने लगे तो झूठा आरोप लगा रहा है प्रधान , स्वयं कब्जा करना चाहता है विधालय की ज़मीन को , इसी विधालय के प्रधानाचार्य रामराज पाण्डेय को भी दबंग अतुल मिश्र द्वारा आए दिन विधालय में घुस कर गाली गलौज करता है ।
Comments