डॉ असलम रहीमी बने गरीब परवर सेवा निकेतन के प्रांतीय अध्यक्ष
प्रतापगढ़
21.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डॉ असलम रहीमी बने गरीब परवर सेवा निकेतन के प्रांतीय अध्यक्ष,
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार सबलगढ निवासी डाॅ असलम रहीमी गरीब परवर सेवा निकेतन के प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गये हैं।जिसमें 5 जिलों में करीब 581 लोग जुड़कर कर रहें हैं गरीबो की मदद, गरीब व असहाय लोगों के लिए बना है संगठन,हर हिन्दुस्तानी जिसे जरूरत हो उसके लिए होगा हर संभव प्रयास : डॉ असलम रहीमी,1978 से लगातार लोगों की मदद में जुटा है ये संगठन,गांव-गांव जाकर जरूरमन्दों को मदद पहुंचाने में जुटा संगठन,गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की अलख जला रहा है संगठन।

Comments