अल्टो कार से 24 पेटी अवैध देशी शराब ले जाते 01 युवक गिरफ्तार

प्रतापगढ़
05. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अल्टो कार से 24 पेटीअवैध देशी शराब ले जाते 01युवक गिरफ्तार
----------------------------------
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 प्रभांशू कुमार राय मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र कुण्डा के दुअर नाला पुल के पास से देखभाल क्षेत्र के दौरान, मुखबिर खास की सूचना पर एक अल्टो कार नं0 यूपी 70 एयू 3252 से ले जा रही अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त राम सूरत पटेल पुत्र बाबू लाल पटेल नि0 बरगदहा, मऊदारा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 पेटी (1080 शीशी) अवैध देशी शराब बरामद की गई। बरामद अवैध की शराब की शीशियों को चेक किया गया तो उनपर कूट रचित स्टीकर लगाये हुए पाए गए। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 376/20 धारा 419, 420 भादवि 60 आबकारी अधिनियम व 63 कापी राइट अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।तथा गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया ।
Comments