अश्वनी कुमार शुक्ल हत्याकांड से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
09.11.2021
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
अश्वनी कुमार शुक्ल हत्याकाण्ड से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,
कल दिनांक 08.11.2021 को आवेदक बाल कृष्ण शुक्ल द्वारा थाना महेशगंज पर यह सूचना दी गई कि उनके भाई अश्वनी कुमार शुक्ल पुत्र त्रियुगी नारायण शुक्ल, निवासी पूरे हरिकेश थाना महेशगंज अपने उधार दिये गये पैसों को वापस लेने हरदयाल उर्फ दुम्मा पुत्र कल्लू बनवासी के पास गये थे जिस पर उक्त हरदयाल उर्फ दुम्मा द्वारा यह कहते हुये कि आज मैं तुम्हे पूरा पैसा दे देता हूँ अश्वनी शुक्ल के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था जिससे अश्वनी शुक्ल के सिर में गम्भीर चोट आई थी, जिन्हें परिजनों द्वारा उपचार हेतु के0जी0एम0यू0 लखनऊ ले जाया गया था। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0- 247/21 धारा- 307,504,506 भादवि पंजीकृत किया गया। बाद में यह सूचना प्राप्त हुई कि घायल अश्वनी शुक्ल उपरोक्त की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी, इस पर उक्त अभियोग को धारा 302, 406, 504, 506 भादवि में तरमीम किया गया।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष महेशगंज श्री आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के पटना नहर चौराहे के पास से उक्त मुकदमें से संबंधित अभियुक्त ह्रदय लाल बनवासी उर्फ दुम्मा पुत्र कल्लू नि0 पूरेहरकेश थाना महेशगंज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अभियुक्त के घर से एक अदद लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1. ह्रदयलाल उर्फ दुम्मा पुत्र कल्लू बनवासी निवासी पूरे हरिकेश थाना महेशगंज थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 01 लकड़ी का डंडा (घटना में प्रयुक्त)।पुलिस टीम- थानाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

Comments