मानव कल्याण के लिए अवतरित होते हैं भगवान-- पंडित आशुतोष शास्त्री

मानव कल्याण के लिए अवतरित होते हैं भगवान-- पंडित आशुतोष शास्त्री

प्रतापगढ 




20.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




मानव कल्याण के लिए अवतरित होते हैं भगवान : पंडित आशुतोष शास्त्री



प्रतापगढ।ईश्वर परम सत्य है, जिस प्रकार तार में बिजली दिखाई नहीं देती है, उसी प्रकार जीवों के शरीर में विद्यमान परमात्मा भी दिखाई नहीं देता। यह बातें श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन  श्री धाम अयोध्या से आए आचार्य पंडित आशीष शास्त्री जी महाराज ने कहीं। पट्टी तहसील क्षेत्र के तिवारी पट्टी धौरहरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए उन्होंने नरसिंह अवतार प्रसंग की विवेचना की। नरसिंह अवतार की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। कथाव्यास के मुख से भक्त प्रह्लाद एवं भगवान नरसिंह अवतार की कथा बहुत ही भक्तिभाव एवं रोचकता पूर्ण कही गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *