प्रतापगढ में स्टेडियम निर्माण के लिए गिराया जायेगा गरीबों का आशियांना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 December, 2020 10:20
- 638

प्रतापगढ़
23.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में स्टेडियम निर्माण के लिए गिराया जाएगा गरीबों का आशियाना
प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली पट्टी के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढिंढुई में ग्राम सभा की जमीन पर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है स्टेडियम के पश्चिम तरफ 114 न0ग्राम सभा कीजमीन पर लगभग 50 साल से लोग मकान बनाकर रह रहे हैं ठेकेदार द्वारा उन लोगों को रोज चेतावनी दिया जाता है कि मकान गिरा दिया जाएगा अपना यहां से सब कुछ खाली कर दे नहीं तो जेसीबी से सब कुछ गिरा दिया जाएगा पक्का मकान भी तोड़ दिया जाएगा और घर के सामने जहां तक जमीन खाली है वहां तक पिलर का पावा जेसीबी से खोद दिया गया है वहां के लोगों का आरोप है कि स्टेडियम के लिए ग्राम सभा की 111क नंबर का जमीन आवंटित किया गया है लेकिन 114 न0 में हम लोगों के बने बनाए मकान को जबरन खाली कराया जा रहा है जबकि उसी 111नंबर मैं और जमीन खाली पडी है जिला संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर सभी लोगों ने एक-एक कर के अपना दुखड़ा सुनाया।श्याम लाल पाल ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के पास गए थे उन्होंने आश्वासन दिया कि मकान नहीं गिराया जाएगा और तहसीलदार को निर्देशित भी किए ! उसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा धमकी दिया जाता है कि मकान खाली कर दो नहीं तो गिरा दिया जाएगा। श्याम लाल पाल, राजमनि पाल, पुष्पा पाल, राकेश पाल, बृजेश पाल, पूजा पाल, फूल पत्ती पाल, नेपाली पाल सभी ने अपना दर्द बयां किया व उत्तर प्रदेश सरकार से और प्रशासन के उच्चाधिकारियों से चैनल के माध्यम से अपील की है कि हमारा मकान बचाया जाए नहीं तो हम बेघर हो जाएंगे
Comments