जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 19 हॉट -स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबंध से मुक्त ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 August, 2020 18:02
- 739

प्रतापगढ़
14. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 19 हॉट-स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबन्ध से मुक्त
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु 19 हॉट स्पाट क्षेत्र अंसारी नर्सिंग होम के पीछे कटरा रोड, बाबागंज एक्सिस बैंक के सामने, देवर पट्टी बिहार, शिवपुरम कुण्डा किरन पाली क्लीनिक के पीछे, तुलसीपुर रानीगंज, चांदतारा मस्जिद पल्टन बाजार, भुपियामऊ, सुखपालनगर, भंगवा चुंगी, साहुवन टोला (थाना कोतवाली नगर), दानपुर (थाना मानधाता), श्रीनाथपुर रखहा (थाना कन्धई), थाना कोतवाली नगर, हीरागंज बाजार, गहरी लक्ष्मणपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा कटरा बाजार, परशरामपुरखुर्द मानधाता, सुवंसा बाजार (थाना फतनपुर), शुकुलपुर ब्लाक सदर को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से 14 दिनों तक सील किया था।
इन 19 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड-19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने इन 19 हॉट-स्पाट क्षेत्रों पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।
Comments