अवैध तमंचा- कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
13.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना हथिगवां से उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जहानाबाद ओवरब्रिज के पास से एक अपाचे सवार व्यक्ति सुशील पाल उर्फ बिल्ला पुत्र लोकेश चन्द्र पाल निवासी बरेज थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज को 01 तमन्चा 315 बोर नाजायज व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैंने इस तमंचे को बेचने के लिये एक व्यक्ति से बात की थी परन्तु यह तमंचा बिका नहीं (अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइल में भी इस तमंचे की फोटो व इसे बेचने संबंधी वाइस रिकार्डिंग मिली है।) उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-सुशील पाल उर्फ बिल्ला पुत्र लोकेश चन्द्र पाल निवासी बरेज थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज। lबरामदगी- 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर। पुलिस टीम-उ0नि0 रोहित कुमार मय टीम थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़।

Comments