न्याय के लिए एक बेटी का शव तथा तहरीर लेकर भटक रहा है एक पिता-संवेदनहीन हुई प्रतापगढ़ पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 July, 2020 10:21
- 1698

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
09. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
न्याय के लिए बेटी का शव तथा तहरीर लेकर भटक रहा है एक पिता-संवेदनहीन हुई प्रतापगढ़ पुलिस
प्रतापगढ़ जनपद के संग्राम गढ़ थाना की पुलिस इतनी संवेदनहीन हो गयी है कि एक पिता अपनी बेटी की लाश लेकर दर-दर भटक रहा है।और संग्रामगढ पुलिस इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि पीडित की फरियाद उसे नहीं सुनाई दे रही है। और लडकी का पिता बुधवार को दोपहर में मौत के बाद से अपने पुत्री की लाश लेकर घूम रहा है ।
महेश गंज थानाक्षेत्र के महेवा मलकिया निवासी मुन्ना दरवेश की पुत्री सलमा बानों की शादी जनपद के संग्राम गढ़ थानाक्षेत्र के कुसुवा पुर मजरे हरियापुर निवासी मो. नसीम पुत्र कल्लू के लगभग एक वर्ष पूर्वसा थ हुई थी ।शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा ।विवाहिता के पिता का आरोप है कि दहेज न मिलने के कारण ससुरालियों द्वारा विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिला दिया गया ।
जिससे बुधवार को रायबरेली में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी ।मौत के बाद पिता शव और तहरीर लेकर संग्राम गढ़ थाना पहुंचा तो पुलिस ने उससे कहा कि महेश गंज थाना जाकर वहीं तहरीर दीजिये ।और पुलिस ने थाने से भगा दिया ।संवेदनहीन संग्राम गढ़ पुलिस की वजह से एक पिता अपनी पुत्री का शव लेकर न्याय के लिए भटक रहा है।जिसके सम्बंध में महेश गंज थानाक्षेत्र के महेवा मलकिया गाँव निवासी राजेश त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मामले की शिकायत किया है।अब देखना है कि एक मजबूर पिता की शासन -प्रशासन कहां तक मदद करता है और पीडित को कब न्याय मिलता है।
Comments