बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 November, 2020 16:06
- 518

प्रतापगढ
02.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी,परिजनों में मचा कोहराम।
प्रतापगढ जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र के सलाहपुर में बेटी की डोली उठने से एक दिन पहले ही मां की अर्थी उठ गई। खुशी का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा था कि दुल्हन की मां को दिल का दौरा पड़ गया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।सलाहपुर निवासी लालबहादुर की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दूसरी बेटी करिश्मा की शादी चंडीगढ़ में रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। सोमवार को बारात आनी थी। सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। रिश्तेदारो के आने सिलसिला भी शुरू हो गया था। घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे। तभी अचानक दुल्हन की मां अमरावती (55 ) के सीने में तेज दर्द होने लगा। स्थानीय डाक्टर से उपचार कराने के बाद हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे जौनपुर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही अमरावती ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत की बात बताई है। बिटिया की डोली उठने के पहले ही मां की मौत का मंजर देख परिवार व रिश्तेदार ही नहीं पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं।
Comments