शादी का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के बाद आरोपी ने किया इनकार।
विरोध करने पर निजी फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को 24 घंटे के भीतर सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कथित तौर पर एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने इस मामले में मडियाँव (मदयगंज) थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार, सीतापुर निवासी रोहित गुप्ता ने युवती को शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने इससे इनकार कर दिया।
इतना ही नहीं, पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी रोहित गुप्ता ने उसे डराने की कोशिश की और उसकी निजी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कीं। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया, जिसकी लोकेशन सीतापुर में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीमें सीतापुर रवाना हुईं और आरोपी रोहित गुप्ता को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को यौन शोषण से संबंधित और धमकी देने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है।

Comments