कई शिक्षण संस्थानों ने मनाया भागवतदत्त स्मृति समारोह, अर्पित की गई श्रद्धांजलि

कई शिक्षण संस्थानों ने मनाया भागवतदत्त स्मृति समारोह, अर्पित की गई श्रद्धांजलि

प्रतापगढ 


06.12.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



कई शिक्षण संस्थानों ने मनाया भागवतदत्त स्मृति समारोह, अर्पित की गई पुष्पांजलि 



 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज  नगर के अझारा स्थित भागवतदत्त बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पं. भागवतदत्त मिश्र स्मृति समारोह रविवार को कोविड प्रोटोकाल के तहत मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अलावा पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल अझारा लालगंज, तारा देवी इंस्टीट्यूट आॅफ एजूकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी भेंभौंरा एवं मौलवी फरजन्द अली काॅलेज आॅफ लाॅ भेंभौंरा के शिक्षकों व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्व. भागवतदत्त मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। स्मृति दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरत मंदों को कंबल वितरित भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक के0डी0 मिश्र, शंकर दत्त मिश्र, संस्थापक एवं प्रदेश के पूर्व गृह सचिव रमेशचन्द्र मिश्र, प्रबन्ध प्रकाशचन्द्र मिश्र, सुनीता मिश्रा, रीमा मिश्रा ने पं. भागवतदत्त मिश्र एवं स्व0 तारा मिश्रा जी के कृतृत्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साहित्यकार श्री विशालमूर्ति मिश्र जी ने भी बतौर विशिष्ट वक्ता भागवतदत्त मिश्र के शैक्षिक एवं सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कर दीपक मिश्र ने किया। संस्थापक रमेशचन्द्र मिश्र नें कहा कि वह पिता जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्य एवं योगदान को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगें। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी पण्डित जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं वर्तमान समय में भारत की शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाने में महान शिक्षाविदों में पं. भागवतदत्त मिश्र जी का भी नामोल्लेख किया। प्रधानाचार्य एस.एन. त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्या डाॅ. पूनम त्रिपाठी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्मृति दिवस के मौके पर आयोजकों ने जरूरत मंद गरीब तबके को कंबल भी वितरित किया। इस मौके पर भानु प्रताप शुक्ल, डाॅ. रेखा पाण्डेय, डाॅ. शालिनी शुक्ला, प्रीती मिश्रा, रूचि शुक्ल, डाॅ. लक्ष्मीकांत तिवारी, राहुल सिंह, रामचन्द्र पाण्डेय, ऋषिकेश शुक्ल, शारदा प्रसाद विश्वकर्मा, संजय तिवारी, दुर्गाप्रसाद तिवारी, संतोष दुबे, लक्ष्मीकंात द्विवेदी, धर्मेन्द्र मिश्र, श्यामशंकर मिश्र, रवीन्द्र शुक्ल, श्रुति मिश्रा, मानसी सिंह, प्रदीप शुक्ल, मनोज शुक्ल, हिमांशु शुक्ल, आर.सी. तिवारी, संतोष शुक्ल, हृदय पाण्डेय, शुभम् श्रीवास्तव, अनिल दुबे, प्रदीप तिवारी, पंकज सिंह, वंशीधर मिश्र आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *