जानलेवा हमले के आरोपी धराया, भेजा गया जेल

जानलेवा हमले के आरोपी धराया, भेजा गया जेल

प्रतापगढ 


05.03.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जानलेवा हमले का आरोपी धराया,भेजा गया जेल



 पैसे के लेन-देन को लेकर एक आरोपी ने व्यापारी के ऊपर जान से मारने की नीयत तमन्चे से फायर कर दिया। घटना मे पीड़ित बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर पीड़ित की तहरीर पर बीते गुरूवार की रात कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया। अगले दिन शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को दबोचकर जेल भेज दिया। लालगंज कोतवाली के पूरे गनेश भदारी कला निवासी सहदेव वर्मा पुत्र स्व. कालूराम वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि गुरूवार की दोपहर करीब एक बजे वह बाबूगंज स्थित अपनी पान की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के डीहमेंहदी बाबूगंज निवासी अंसार बाबा पुत्र बाबू कंुजरा वहां पहुंचा और उधार के पैसे के लेनदेन को लेकर उस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। घटना मे पीड़ित बाल-बाल बच गया। फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि घटना की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सगरा सुंदरपुर के पास से एसआई राम अनुज यादव ने पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी करके आरोपित अंसार को दबोच लिया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *