गाँजे के साथ धराया आरोपी, भेजा गया जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2020 18:17
- 469

प्रतापगढ
13.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गांजे के साथ धराया आरोपी, भेजा गया जेल
प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गांजा समेत धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया। कोतवाली के दरोग सचिन पटेल गस्त पर निकले थे। सुबह उन्हे मुखबिरी सूचना मिली कि एक आरोपी रामपुर चैराहे के पास चोरी से गांजा बेच रहा है। पुलिस टीम ने अचानक दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया तो उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद देख आवाक रह गई। पुलिस को कोतवाली के नेकनाम पुर निवासी गिरफ्त मंे आए आरोपी मख्खन सिंह तलाशी लेने पर आरोपी के पास से गांजे की बिक्री से मिला सत्ताइस सौ चालिस रूपए भी बरामद हुआ। दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Comments