युवती की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आलाकत्ल अवैध तमंचा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 February, 2021 18:15
- 464

प्रतापगढ
05.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवती की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आलाकत्ल अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना फतनपुर पुलिस को दिनांक 23.01.2021 को थानाक्षेत्र फतनपुर के सुरूवा मिश्रपुर गांव में हुई एक युवती की हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुये सम्बन्धित अभियुक्त महेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. महेन्द्र पटेल पुत्र कमला प्रसाद नि0 भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़। बरामदगी-दिनांक 23.01.2021 की सुबह थानाक्षेत्र फतनपुर के ग्राम सुरूवा मिश्रपुर में एक गन्ने के खेत की मेढ़ पर गांव के ही एक युवती सुनीता पटेल उम्र करीब 20 वर्ष का शव पाया गया था, जिसके सर पर चोट के निशान थे। इस सम्बन्ध में मृतका के पिता वादी अमर बहादुर पटेल पुत्र स्व0 जयराम पटेल नि0 सुरूवा मिश्रपुर, ललई का पूरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ की तहरीर पर थाना फतनपुर पर मु0अ0सं0 18/21 धारा 302 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के द्वारा उसी दिन घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी हेतु थाना फतनपुर पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री अतुल अंजान त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीमें गठित कर लगातार साक्ष्य संकलन किया जा रहा था। विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों से अभियुक्त महेन्द्र पटेल पुत्र कमला प्रसाद पटेल नि0 भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ का नाम प्रकाश में आया। प्रभारी निरीक्षक फतनपुर श्री गणेश प्रसाद सिंह मय हमराह द्वारा कल दिनांक 04.02.2021 को थानाक्षेत्र फतनपुर के खाखापुर तिराहा के पास से उक्त अभियुक्त महेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त महेन्द्र पटेल उपरोक्त ने बताया कि सुनीता पटेल (मृतका) से मेरा काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय से सुनीता पटेल (मृतका) मुझसे पैसे की मांग करती थी, मेरे द्वारा तीन-चार बार कुछ पैसा उसे दिया भी गया था। इसी कारण हम दोनो के बीच विवाद हो गया था और मै उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिये मैने योजना बनाकर दिनांक 22/23.01.2021 की रात्रि को पैसे देने के बहाने सुनीता पटेल (मृतका) को उसके गांव के पास स्थित गन्ने के खेत के पास बुलाया व अपने पास रखे तमन्चे से उसके सर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग कर अपने घर आ गया तथा घटना में प्रयुक्त तमन्चे को ले जाकर अपने घर के पीछे बांस की झाड़ी के पास जमीन में गाड़ दिया (गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमन्चा व कारतूस बरामद किया गया है)।
Comments