जनपद में 3626082 लोगों को कराये अरोग्य सेतु व आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड

जनपद में 3626082 लोगों को कराये अरोग्य सेतु व आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी





जनपद में 3626082 लोगों को कराये अरोग्य सेतु व आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड




रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप तथा मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा आयुष कवच ऐप को लांच किया गया है जिसे प्रत्येक सरकारी, अर्धसरकारी, निजी कार्यालय एवं जनपद के समस्त जनमानस को अधिक से अधिक मात्रा में अपने एन्ड्राएड फोन में अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराया जाये। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा में पाया गया कि जनपद में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किये जाने की प्रगति संतोष जनक नहीं है। अभी तक जनपद की 3626082 आबादी में लगभग 163515 लोगों ने ही ऐप डाउनलोड किया है, जो रायबरेली की गरिमा के अनुकूल नहीं है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक विभाग स्वंय तथा अपने कर्मचारियों व अन्य इष्ट मित्रों से कम से कम 10 लोगों से अभियान चलाकर आरोग्य सेतु ऐप व आयुष कवच कोविड ऐप को डाउनलोड कराया जाय। इसमें जनपद के समस्त शिक्षकों, आशाबहू, आंगनबाड़ी, व्यापार संगठन, प्रधान संघ, वाहन स्वामी, किराना/दुकानदार एवं मेडिकल स्टोर आदि से अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से अधिकाधिक संख्या में ऐप डाउनलोड कराया जाये। उन्होंने सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, रायबरेली, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला समन्वयक मनरेगा, युवा कल्याण लोक मंगल दल, ए0आर0टी0ओ0, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, इंजीनियरिंग कालेज/आई0टी0आई0, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी सहित सभी विभाग अपना जीमेल आई0डी0 उपलब्ध कराते हुए प्रतिदिन की प्रगति आख्या गुगल सीट पर अपलोड कराने करायेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *