सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
अमेठी/उत्तरप्रदेश के अमेठी में सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक जवान 20 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था। उसकी अचानक मौत से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं परिजन मौत का कारण बुखार होना बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरु कर दिया है।
सेना में नायक के पद पर था मृतक।
घटना जिले के जामो थाना क्षेत्र के पूरे छबिलाल पांडे डीघा गोपालपुर की है। गांव निवासी ओम प्रकाश शुक्ला का पुत्र सतीश कुमार शुक्ला 32 वर्ष मणिपुर में सेना में नायक के पद पर कार्यरत था। पिता ओम प्रकाश शुक्ला के अनुसार जवान सतीश बीती 11 जुलाई को एक महीने की छुट्टी पर घर आया था।
पिता के मुताबिक पिछले 6-7 दिनों से जवान सतीश को बुखार आ रहा था और सोमवार सुबह अचानक उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। आनन-फानन में परिवारीजन उसे बीएचईएल स्थित सूर्या हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां सूर्या हॉस्पिटल के डॉक्टर ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।
पिता ने यूनिट को दी सूचना।
उधर पिता ओमप्रकाश ने जवान की मौत की खबर उसकी यूनिट को भी दे दिया है। वहीं जब हॉस्पिटल से सतीश का शव घर पहुंचा तो पत्नी बिलखते हुए बेहोश हो गई। पूरे गांव में मातम पसर गया। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी विनोद कुमार पाण्डेय का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थित साफ हो जाएगी की मौत का कारण क्या है। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
Comments