शहीद किसानों के लिए प्रदेश वासियों को एकजुट होकर आगामी चुनाव में इस तानाशाह सरकार को करना होगा सत्ता से बाहर--- डॉ आरके वर्मा
प्रतापगढ
19.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शहीद किसानों के लिए प्रदेश वासियों को एकजुट होकर आगामी चुनाव में इस तानाशाह सरकार को करना होगा सत्ता से बाहर -- डॉ आर के वर्मा
प्रतापगढ जनपद से लेकर प्रदेश तक चार चांद लगाने वाले विधायक डॉ आर के वर्मा लगातार आये दिन दे रहे अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान।कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलनरत शहीद हुए अन्नदाता किसानों को नमन। बरसों से हो रहे आंदोलन को अभी तक तानाशाही केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों को आंदोलन जीवी खालिस्तानी पाकिस्तानी आदि अपमानजनक शब्दों से नवाजा।भारत के लोकतंत्र के सबसे लंबे समय तक चले इस आंदोलन में 500 से अधिक किसानों ने अपनी जान गवाई किंतु सरकार ने अभी तक कोई भी सहानुभूति किसानों के प्रति नहीं दिखाई थी। जब चुनाव का वक्त आ गया केंद्र सरकार को लगा की आगामी होने वाले विधानसभा के चुनाव में सभी राज्य उनसे छिन जाएंगे।सूबे की सरकार को विधायक डॉ आर के वर्मा ने कहा कि किसान को उनका हक देने के बजाय गिरगिट सरकार ने अपने रंग बदल दिए किसान ना तो अपने आंदोलन को भूलेगा ना ही अपने संघर्षों को भूलेगा और ना ही अपने साथियों की शहादत को भूलेगा आगामी विधानसभा के चुनाव में किसान ईवीएम मशीन पर ठोक कर किसान विरोधी नौजवान विरोधी बेरोजगार विरोधी और महिला विरोधी सरकार का दफन करने का काम करें।

Comments