सीएचसी बेलखरनाथ पर सम्पन्न हुआ अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम,सांसद ने किया मेले का शुभारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 April, 2022 21:31
- 464

प्रतापगढ
22.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीएचसी बेलखरनाथ पर संपन्न हुआ अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम, सांसद ने किया मेले का शुभारंभ
प्रतापगढ़। अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम हुआ संपन्न स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने किया उद्घाटन उपस्थित रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य को लेकर तमाम सरकारी योजनाओं को लागू किया है जो प्रत्येक व्यक्ति व गरीबों तक पहुंच रही है। स्वास्थ्य मेले में सांसद संगम लाल गुप्ता ने गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किया तथा बच्चों को अन्नप्राशन करवाया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि जिले की सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अच्छे अनुभवी डाक्टर तैनात किए जाएंगे। स्वास्थ्य मेला में आयुष विभाग होमियोपैथी विभाग खाद रसद विभाग तरुणा चेतना एनजीओ की प्रदर्शनी लगाई गई थी। गोल्डेन कार्ड आयुष्मान कार्ड सहित तमाम स्वास्थ्य संबंधी सुझाव चिकित्सक द्वारा मेले में आए हुए मरीजों का प्रशिक्षण किया गया।मुख्य अतिथि व मुख्य चिकित्सा अधिकारी का सीएचसी अधिक्षक डा आरिफ़ हुसैन व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंट किया और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बीसीपीएम अमित सिंह रंजन तिवारी विवेक उपाध्याय डीपी सिंह इंसान सीडीपीओ लाल मति मिश्रा सी एच ओ स्वेता सिंह वैशाली पटेल सीमा खां बी के सिंह सोमेश्वर गुप्ता राज शेखर धीरज सिंह सबिता बलजीत कौर महिमा सिंह सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी और एएनएम आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अनूप उपाध्याय ने किया।
Comments