सड़क हादसे में डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर अर्चिता श्रीवास्तव समेत दो की मौत

सड़क हादसे में डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर अर्चिता श्रीवास्तव समेत दो की मौत

प्रतापगढ 



24.07.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

 

 

 

सड़क हादसे में डिग्री कालेज की प्रोफेसर अर्चिता श्रीवास्तव समेत दो की मौत



  प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर कुंडा में हुए सड़क हादसे में सीएमपी डिग्री कालेज की प्रोफेसर अर्चिता श्रीवास्तव समेत दो की मौत हो गयी।हादसा कुंडा बाईपास के पास शनिवार 24 जुलाई 2021 की सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। एक परिवार के सदस्य कार से भदोही से लखनऊ जा रहे थे। कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो की मौत हो गयी और दो लोग जख्मी हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक भदोही जनपद के पटेल नगर ज्ञानपुर निवासी मनोज श्रीवास्तव अपने भतीजे अभिशांत श्रीवास्तव की पत्नी की विदाई कराने के लिए पूरे परिवार के साथ शनिवार की सुबह लखनऊ जा रहे थे।वह सुबह 5 बजे अपने घर से दो लग्जरी कार के साथ निकले थे। होंडा सिटी कार में 32 वर्षीय अर्चिता पुत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव थीं। अर्चिता प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कालेज में बाटनी विभाग की प्रोफेसर थीं। उनके साथ अंशी श्रीवास्तव 20 पुत्री मनोज श्रीवास्तव, रचित 28 पुत्र मनोज श्रीवास्तव, अभिशांत 27 पुत्र प्रदीप श्रीवास्तव भी थे। कार अभिशांत चला रहा था।

सियाज कार में मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव व धर्मेंद्र गाड़ी चालक था। दोनों गाडिय़ां जैसे ही कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बड़ी चकिया बाईपास के पास पहुंची।उसी दौरान होंडा सिटी कार अचानक सामने से आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लखनऊ की तरफ से आ रही है कंटेनर गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पीछे कार में चल रहे मनोज श्रीवास्तव ने तत्काल अपनी गाड़ी रोकी और सूचना पुलिस को दी।हादसे की जानकारी मिलते ही कुंडा सीओ अर्जुन सिंह, कुंडा कोतवाल राकेश भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।पुलिस ने घायलों को लेकर सीएचसी कुंडा पहुंची। चिकित्सकों ने अंशी श्रीवास्तव, अर्चिता श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रचित व अभिशांत को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *