अनवर हाॅकी सोसाइटी के कोच के नेतृत्व में प्रतापगढ की टीम कानपुर के लिए रवाना
प्रतापगढ
07.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनवर हाॅकी सोसाइटी के कोच के नेतृत्व में प्रतापगढ की टीम कानपुर के लिए हुई रवाना
प्रतापगढ। जमीनी स्तर पर हॉकी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, "ग्रॉस रुट हॉकी चैंपियनशिप 2022," अंडर 12 हॉकी प्रतियोगिता, 8 से 10 अप्रैल 2022 को कानपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए, अनवर हॉकी सोसाइटी के कोच मो.जसीम (NIS) के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। इस टीम में मो. कैफ, रुमानुल हसन, मो. समीर , अबू हुजैफा, मो. शादाब, सात्विक सिंह,मो. ज़ैद, मो. उवैस, मो. अनवर, मो. आमिर, मो. हस्सान, एवम साबिर अली, अनवर हॉकी सोसाइटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज सोसाइटी के जी आई सी ग्राउंड पर जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, सोसाइटी के वरिष्ठ कोच खुर्शीद अली और सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यों ने खिलाड़ियों को टी शर्ट देकर अपनी शुभकामनाएं और आर्शीवाद दिया। अनवर हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अनवर खान ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करके उनका मनोबल बढ़ाया और नन्हे उभरते खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने खेल और खेल भावना से जनपद का नाम रोशन करें।

Comments