अरोपी की धमकी से सहमी दुष्कर्म पीड़िता का पलायन

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
अरोपी की धमकी से सहमी दुष्कर्म पीड़िता का पलायन
दो जून को पड़ोसी ने सुन शान देख घर में घुसकर किया था दुराचार
कौशाम्बी थाना क्षेत्र की एक दुराचार पीड़िता दरिन्दे के आतंक से आजिज आकर परिवार सहित पलायन कर गई । अरोप है कि इस मामले में आलाधिकारियों से शिकायत किये जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी करना ठीक नही समझा । पीड़ित महिला ने बताया कि दो जून को घर पर अकेली थी परिवार के सदस्य कही बाहर गये थे । इस दौरान पड़ोसी युवक दीवार फांदकर भीतर घुस आया । कनपटी पर तमंचा सटाकर उसने दुराचार किया । विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई भी की पीड़िता के मुताबिक आरोपी खिलाफ उसी रोज उसने पुलिस को तहरीर दिया इल्जाम हैं कि पुलिस ने दबाव बनाकर रेप के बजाए छेड़छाड़ की लिखवा ली इस मामले में भी तहरीर दर्ज नही की कौशाम्बी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाई करना ठीक नहीं समझा उधर कार्यवाई नहीं होने से आरोपी का हौशला बढ़ गया । उसके परिजन समझौते का दबाव डालने लगे नही मानने पर पीड़िता महिला साथ उसके परिवारी जनो की भी जिंदा मार देने की धमकियां से सहमी पीड़िता शुक्रवार को परिवार सहित घर पर ताला बंद कर के रिस्तेदारी में चली गई । पुलिसिया बेपरवाही को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में नही है ऐसा जाँच कराकर कार्यवाई की जायेगी ।
रिपोर्ट अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव बारा कौशाम्बी
Comments