बाबा गंज ब्लाक के दर्जनों ग्राम पंचायते अभी तक नहीं हुईं कभी आरक्षित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 January, 2021 11:20
- 568

प्रतापगढ
18.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबा गंज ब्लाक के दर्जनों ग्राम पंचायते अभी तक नहीं हुईं कभी आरक्षित।
प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड -बाबागज में पचायती राज से अब तक दर्जनो ग्राम पंचायतों मे प्रधान पद नहीं हुआ आरक्षित।जमाने से ही प्रधान पद रहा सामान्य।पंचायत चुनाव की पहली नामांकन सूची प्रकाशित होने के बाद ही पंचायत आरक्षण मे जमकर होती है धाधली।बाबागज ब्लाक के 72ग्रामपंचायतो में से लगभग दर्जनों ग्राम पंचायतों मे पचायती राज प्रारंभ से अब तक ओ बी सी / एस सी सीट हुई ही नहीं हैं।कर्मचारियों अधिकारियों की मिली भगत से बाबागज ब्लाक क्षेत्र के 72ग्राम पंचायत मे दर्जनों ग्राम पंचायतों मे अभी तक आरक्षित सीटें नहीं हुई हैं ।सूत्रों की माने तो पचास हज़ार से एक लाख रुपये में प्रधान पद के लिए मनचाही सीट हो जाती हैं।देखना ये है कि योगीराज मे जिन ग्राम पंचायतों मे पचासों वर्ष से ग्राम प्रधान पद की जिस कटेगरी की सीट अब तक नही हुई हैं उन ग्राम सभा मे उस कटेगरी की सीट की प्राथमिकता दी जाती है कि फिर रसूक ,रकम भारी पड़ेगी।यूं ही सुर्खियों में नहीं रहता बिकास खंड बाबागज।कारनामे भी बड़े बड़े कर दिखाने मे माहिर है बाबागज विकासखंड।ग्राम सभा को ही उलट पुलट देने वाली विकास खंड।विकासखंड अन्तर्गत ग्राम सभा कोटा भवानी गंज का नाम कभी भवानी गंज कोटा तो कभी लखपड़ा कोटा भवानी गंज बदल प्रधान पद समान्य करने मे माहिर है विकास खंड।विकासखंड के कारनामे यैसे हैं कि जनसंख्या जनगणना 2011मे 1369 ओबीसी जनसंख्या को सामान्य जनसंख्या मे तबदील कर दिया जबकि सामान्य जनसंख्या 500के अंदर ही है।अब ओटरलिस्ट मे नाम बढाने के लिए ओबीसी ओटरों का नाम बढाया ही नहीं गया जो लोग बियलो के घर जाकर आधार कार्ड फोटोज दे आए उन लोगों का नाम बढाने के बजाय ओटर लिस्ट मे मौजूद ओबीसी के लोगों का नाम ही गायब कर दिया गया।विकास खंड बाबागज के कारनामों से पंचायती राज प्रांरभ से अब तक ओबीसी प्रधान पद कोटा भवानी गंज मे नहीं हुई
Comments