पंचायत प्रतिनिधियों को समझ पाना आसान नहीं, सुबह कहीं तो शाम को कहीं आ रहे हैं नजर
प्रतापगढ
05.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पंचायत प्रतिनिधियो को समझ पाना आसान नही,सुबह कहीं तो शाम को कहीं आ रहें हैं नजर
प्रतापगढ़।बेल्हा के पंचायत प्रतिनिधियो को आसानी से समझ पाना सम्भव नही है।सुबह कही तो दोपहर में कही और नजर आते है।रात में भोजन किस खेमे में करेंगे स्वयं तय करने में सक्षम नही है।एमएलसी पद के लिए निवर्तमान एमएलसी गोपाल जी के मुकाबले भाजपा ने पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह तथा सपा ने जिला पंचायत सदस्य विजय यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।इसके अलावा तीन अन्य भी चुनाव मैदान में है।पंचायत प्रतिनिधियो को पाले में लाने के लिए भाजपा-सपा व जनसत्ता दल के प्रत्याशी रात दिन एक कर दिए है।मजेदार बात यह है कि पहली बार जो पंचायत प्रतिनिधि बना है वह बारी बारी से सभी दलों की मीटिंगों में नजर आ रहा है।पंचायत प्रतिनिधियो ने उछल कूद जिस तरह से मचाये हुए है उससे प्रत्याशी भी कन्फ्यूज हो गए है।सड़वा ब्लाक के कई चर्चित चेहरे जो सुबह कही चाय पी रहे है तो दोपहर में नास्ता कही अन्य प्रत्याशी के साथ करते नजर आ रहे है।इतना ही नही रात में वह कही तीसरे के साथ भोजन करते नजर आ रहे है।यही हाल सदर,मान्धाता,लक्ष्मणपुर,सांगीपुर,लालगंज,संग्रामगढ़,शिवगढ़,गौरा,पट्टी,देवसरा,मंगरौरा में भी देखने को मिल रहा है।आश्चर्य की बात यह है कि बहुतेरे पंचायत प्रतिनिधि यह कहते भी है कि जीतेगे तो फला प्रत्याशी,बावजूद इसके वे एक प्रत्याशी के पास स्थाई रूप से नजर नही आ रहे है।

Comments