अर्बन सहित 18 ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन

अर्बन सहित 18 ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन

PPN NEWS

अर्बन सहित 18 ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन

रामपुर सुदौली प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र द्वार जी पीआर पी इटंर कालेज मे हुआ आयोजन

बछरावा ! रायबरेली !  बछरावा क्षेत्र के अंर्तगत रामपुर सुदौली प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र द्वारा जी पीआर पी इटंर कालेज मे अर्बन सहित 18 ब्लॉकों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन । जिसमें रामपुर सुदौली प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र द्वारा सुदौली के जी पी आर पी इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसमे डॉ हेमंत कुमार अजय मिश्रा विध्याविक्ष शुक्ला प्रिसपल रामवृक्ष यादव देवेन्द्र शुक्ला सहायक अध्यापक व बछरावा आर बी एस के टीम प्रभारी डा " प्रशात कुमार फार्मासिस्ट नीलमा समृती सिह व सभी विध्यार्थी रहे जी पी आर पी इटंर कॉलेज मे 175 प्रतिभागियों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया जिसमें बच्चों को  किशोर, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई तथा तीर्थ योगा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा कुछ रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। किशोर स्वास्थ्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई कि किशोरों के द्वारा कल भारत का निर्माण होगा। किशोरावस्था के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम  के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से क्या लाभ है ? इसके बारे में   डॉ हेमंत कुमार ने बच्चों के साथ मनाया गया। इस  जन जागरूक करते हुए बताया कि यदि आप स्कूल या कॉलेज जा रहे हैं तो जिस वाहन पर बैठे हैं उसकी सूचना अपने पेरेंट्स को जरूर दें यदि आपको जरा से भी खतरा महसूस हो तो 1090 पर या मेरे यूसीजी नंबर या  प्रभारी के यूसीजी नंबर पर तत्काल सूचित करें जिसकी वजह से आप को तुरंत मदद दी जा सके। 

इस अवसर फार्मासिस्ट द्वारा कोविड-19 तथा इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र व छत्रये व   रामपुर सुदौली प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र के डा" व कर्मचारी रहे मौजूद

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *