भागवत कथा का शुभारंभ एवं कलश यात्रा 25 अप्रैल को
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2021 19:53
- 465

प्रतापगढ
24.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भागवतकथा का शुभारम्भ एवं कलश यात्रा 25 अप्रैल को
प्रतापगढ जनपद के लक्ष्मणपुर विकास खण्ड के डांडी ( पूरे नगरहन ) में आयोजित संगीतमयी भागवत कथा में 25 अप्रैल 2021 प्रातः 8 बजे से भागवत भक्तों द्वारा कलश यात्रा का निकाली जायेगी एवं द्बितीय बेला समय 03 बजे से संगीतमयी भागवतकथा का शुभारम्भ होगा । आचार्य अनिलेश जी महाराज जी के मुखारविंद से होने वाली भागवत कथा के मुख्य यजमान प्राचार्य पारस नाथ शुक्ल एवं सुशीला शुक्ला के संजोयन मे होने वाली भागवत कथा मे सोशल डिस्टेंसींग का पूर्णतयः पालन किया जायेगा । कार्यक्रम के संजोयक समाजसेवी संजय शुक्ल ने सभी श्रद्धालुओ से कलश यात्रा और भागवत कथा मे भाग लेने की अपील की है ।
Comments