अपराधीयों को सुधारने के लिए प्रेरित करने की करें कोशिश-सौमित्र यादव

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
अपराधीयों को सुधारने के लिए प्रेरित करने की करें कोशिश-सौमित्र यादव
राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर आज जीआरपी कप्तान सौमित्र यादव ने जीआरपी के अधिकारियों और पुलिस बल के साथ एक सामूहिक बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी शातिर अपराधी जो अपनी सजा काट चुके हैं उन्हें पुनःअपनी नई जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करें। ताकि वह ईमानदारी के साथ अपनी जिंदगी जी सकें। उन्होंने कहा कि इस बात का सत्यापन शक्ति के साथ किया जाए कि कोई भी अपराधी पुनः अपराध की दुनिया में वापस न जाए, अगर कोई इस तरह से अपराध की दुनिया में वापस जाता दिखे, तो उसे प्रेम पूर्वक उसे सही मार्गदर्शन दें। ताकि वह अपराध की दुनिया से हटकर एक अच्छे नागरिक के जीवन बिताए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जीआरपी पुलिस पूरी शक्ति के साथ सत्यापन का कार्य करेगी। क्योंकि पुलिस का काम केवल सजा देना ही नहीं है। बल्कि अपराधी को अपराध करने से रोकने की कोशिश करना जरूरी है, क्योंकि पुलिस जनता के सेवक हैं। उन्होंने POLICE के शब्द के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा के पुलिस शब्द के पूरे भावार्थ को देखते हुए, इसी के अनुसार हमें कार्य करना चाहिए। ताकि पुलिस के प्रति लोगों के दिल में सम्मान बढ़े और लोग खुलकर अपनी समस्याओं को हम से कह सकें और हम उन सभी को उनकी समस्याओं से बाहर निकलने के लिए उनकी पूरी मदद करें।
उन्होंने कहा कि जीआरपी पुलिस की हमेशा कोशिश रहनी चाहिए कि किसी भी तरह के किसी भी अपराधी को अपराध करने से रोका जाए और उसे अच्छे जीवन जीने के लिए हमेशा प्रेरित करने के लिए प्यार पूर्वक समझाने की कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि इसमें सभी जीआरपी पुलिस के अधिकारी गण एवं पूरी पुलिस बल इसमें पूरा सहयोग देगी।
Comments