जिस युवक के अपहरण का पट्टी थाने में दर्ज हुआ था मामला, 5 दिन बाद वह मुंबई से लौटा अपने घर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 April, 2022 21:49
- 504

प्रतापगढ
12.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिस युवक के अपहरण का पट्टी थाने में दर्ज हुआ था मामला, 5 दिन बाद वह मुम्बई से लौटा अपने घर
प्रतापगढ।जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र से 5 दिन पहले रेडीगारापुर बाजार में मारपीट के बाद एक युवक रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गया । परिजनों ने इस संबंध में तहसील क्षेत्र के गाँधीयावा गांव के एक युवक पर नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था । पुलिस मामले को पहले से ही संदिग्ध मान रही थी लेकिन आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की तो सोमवार की देर शाम युवक मुंबई से घर आया और थाने में अपना बयान दर्ज कराया।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेडीगारापुर बाजार के रहने वाले कमला शंकर वर्मा का रेडीगारापुर बाजार में निजी व्यवसाय है । उनका बेटा पंकज भी किराने की दुकान चलाता है बीते 6 अप्रैल को गाँधीयावा गांव के बृजेश पांडे तथा उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए उसे पीट दिया था। उसी रात पंकज घर से गायब हो गया परिजन मारपीट और धमकी देने वाले शख्स के विरुद्ध तहरीर देकर पट्टी कोतवाली में आरोपियों पर मामला दर्ज करा दिया।
हालांकि पुलिस पहले ही मामले को संदिग्ध मान रही थी फिर भी अपहरण सहित मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया था। उसके बाद ही एसओजी की टीम युवक को खोजने में लग गई थी। परिजन कह रहे है धमकियों से डरा हुआ था युवक, इसलिए घर छोड़कर भागा। मामले में युवक की आने के बाद पट्टी कोतवाली में उसने अपना बयान दिया वही इस बात की चर्चा भी है कि युवक के गायब होने और मामला दर्ज कराने के बाद भी युवक ने अपने परिजन से फोन पर बात किया था जिसको लेकर पुलिस को काफी हलकान हुई थी। फिर भी परिजनों ने पुलिस को यह बात नही बताई। लेकिन परिजनों का कहना है कि युवक आरोपियों की धमकी से डरा व सहमा हुआ था जिसके कारण वह घर छोड़कर मुंबई भाग गया था उसका कुछ अता पता नहीं चल रहा था इसलिए आशंका बस आरोपी युवक पर मामला दर्ज कराया गया था।
Comments