अपना दल एस जिला अध्यक्ष युवा मंच हरिओम पटेल ने अपना दल एस संगठन का लखनऊ में किया विस्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
अपना दल एस जिला अध्यक्ष युवा मंच हरिओम पटेल ने अपना दल एस संगठन का लखनऊ में किया विस्तार
रिपोर्टर
मोहित कुमार, गोसाईगंज
आज लखनऊ मे जिला कार्यालय युवा मंच पर बहन अनुप्रिया पटेल वा प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच हेमंत पटेल के अनुमोदन से व जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल वा जिला उपाध्यक्ष राहुल पटेल द्वारा कृष्ण कुमार यादव को जिला सचिव युवा मंच , अभिषेक पटेल को जिला कार्यकारिणी सदस्य , अनीस कुमार को जिला सचिव यूथ , सुचान शिन्ह को जिला कार्य करीणी सदस्य , अभिनव को ब्लाक सचिव गोसाईगंज , अमन पटेल को ब्लाक उपाध्यक्ष युवा मंच गोसाईगंज बनाया गया व दल की सक्रिय सदस्यता दी गई ।
जिला अध्यक्ष युवा मंच लखनऊ हरिओम पटेल ने कहा आप से आशा हि नही अपितु पूर्ण विश्वास है की आप लोग दल की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे वा बहन अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे ।
Comments