उत्तराखंड दैवीय आपदा में मृत या घायल किसी भी व्यक्ति की सूचना जिला आपदा कन्ट्रोल रूम पर दे
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 February, 2021 18:39
- 432

प्रतापगढ
09.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उत्तराखण्ड दैवीय आपदा में मृत या घायल किसी भी व्यक्ति की सूचना जिला आपदा कन्ट्रोल रूम पर दें
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड में हुई दैवीय आपदा के सन्दर्भ में राहत व सहायता कार्य हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समस्त जनपदों में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर आवश्यक सहायता एवं राहत कार्य सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी निर्देश जारी किये गये है। तत्क्रम में सम्बन्धित परिवारजनों को आवश्यक सूचनायें उपलब्ध करायी जायें। मृतकों के अन्तिम संस्कार परिवार से समन्वय स्थापित कराकर उन्हें आवश्यक सुविधायें मुहैया कराये जाने का आदेश प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया है कि आपदा में मृत या घायल किसी भी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर एन0आई0सी0 के बगल स्थित जिला आपदा कन्ट्रोल के अपर प्रभारी अधिकारी वीके प्रसाद के मोबाइल नम्बर 9454417896 पर सूचना उपलब्ध कराये। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दलजीत मोबाइल नम्बर 9026713309 व नायब नाजिर बालेन्दु भूषण मिश्रा 9451010979 को तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एसीआरए जलालउद्दीन मोबाइल नम्बर 9450184294 व एसीआरए महादेव 945095336 की डियुटी लगायी है।
Comments