अपर मुख्य सचिव ने अक्षम लोगों की बस्तियों का निरीक्षण किया
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
लोकेशन-रायबरेली
अपर मुख्य सचिव ने अक्षम लोगों की बस्तियों का निरीक्षण किया
रायबरेली अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा व जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने शनिवार को जिले के दौरे पर रही हैं।वही शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला को जिले का नोडल अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को परखने के मकसद से आराधना शुक्ला बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के आर्थिक रूप से कम अक्षम लोगों की बस्तियों का निरीक्षण करने पहुंची। इस बस्ती में पेयजल व्यवस्था व साफ-सफाई को लेकर भी नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
Comments