अपहरित युवक को पुलिस ने खोजकर किया परिजनों के हवाले

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट. अमित कुमार सिंह
अपहरित युवक को पुलिस ने खोजकर किया परिजनों के हवाले
मिर्जापुर जिले के हालिया थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमा स.75/2020 धारा 363,366 में अपहरित युवक जिसका नाम सुमित कुमार पुत्र संजय सिंह निवासी महेशपुर थाना हालिया को खोजकर उनके पिता संजय सिंह के हवाले किया । सुमित के मिलने की वजह से उनका परिवार बहुत खुश था ।
Comments