अपह्रत बालिका को पुलिस ने दो दिन में बरामद कर लिया

क्राइम न्यूज़ , अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
1 सितम्बर, 2020
अपह्रत बालिका को पुलिस ने दो दिन में बरामद कर लिया
निगोहा लखनऊ: निगोहा थाना क्षेत्र कर्मली खेड़ा निवासी अमरनाथ ने 29 अगस्त को अपनी नाबालिग पुत्री के अपह्रत किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ,जिसे पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से 2 दिन में बरामद कर लिया।
निगोहा थाना क्षेत्र कर्मली खेड़ा मजरा बर बलिया निवासी अमरनाथ लोधी ने 29 अगस्त को मुकदमा पंजीकृत कराया था कि मेरी नाबालिग पुत्री को नफीस पुत्र यूनुस कुशमौरा थाना निगोहा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद ने टीमें गठित कर सर्विलांस सेल एवं क्राइम ब्रांच क्राइम को रवाना किया था जिसमें 2 दिन में अपह्रत पीड़िता रामा दाई खेड़ा, निगोहा के निकट से पुलिस ने बरामद कर लिया है और यूनुस को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Comments