गोवध में प्रयुक्त उपकरण, मांस के टुकड़े, दो अपाचे मोटरसाइकिल व 01 स्कॉर्पियो बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 September, 2021 17:09
- 461

प्रतापगढ़
19.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गोवध में प्रयुक्त उपकरण, मांस के टुकड़े, दो अपाचे मोटर साइकिल व 01 स्कार्पियों बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना पट्टी के प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह मय हमराह को आज दिनांक 19.09.2021 की रात्रि में देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से यह सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर में नहर के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा गोवध किया जा रहा है। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई तो पुलिस टीम को दूर से ही देखकर वहां पर मौजूद व्यक्ति भौगोलिक स्थिति/अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस द्वारा मौके से 01 स्कार्पियों, 02 अपाचे मोटर साइकिल, गोमांश के कुछ टुकड़े व गोवध में प्रयुक्त कुछ उपकरण बरामद किये गये। इस संबंध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 339/2021 धारा 3//8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से फऱार अभियुक्तों के चिह्निकरण/गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।बरामदगी-01. कुछ गोमांश के टुकड़े
02. 02 लोहे का चापड़, 02 लोहे की सुम्मी, 02 लोहे की छुरी
03.02 अपाचे मोटर साइकिल (बिना नम्बर की)
04.01 स्कार्पियों नम्बर यूपी 32 ए0एस0 4546
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह, उ0नि0 गिरिधर दुबे, आरक्षी विवेक मिश्रा, आरक्षी अभिषेक सिंह, आरक्षी सुशील कुमार पटेल, आरक्षी विनय यादव थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़।
Comments