पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त चौकी प्रभारी /उ. नि. के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी कर दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 August, 2020 19:57
- 641

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पुुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त चौकी प्रभारी/उ0नि0 के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी कर दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश।
सभी पुलिस कर्मी साफ सुथरी वर्दी धारण करेंगे और मानक के अनुरूप टर्नआउट रखेंगे। गरीब पीडितों की हरसम्भव मदद की जाय, उन्हे किसी तरह से परेशान न किया जाय।लाटरी, सट्टा, जुआ, अवैध कटान, गोकशी, अवैध खनन, अवैध पशु परिवहन, अवैध शराब बनाने/बेचने व नशीले पदार्थों की बिक्री आदि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय।
जमीन पर अवैध कब्जा आदि के सम्बन्ध में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही की जाय।अपराध नियन्त्रण हेतु सघन चेकिंग की जाय।पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन आदि के नाम पर अवैध वसूली न की जाय।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी/एनबीडब्लू/82/83 की कार्यवाही की जाय।इनामियां/गैंगस्टर/टापटेन/हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।ऐसा कोई काम न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दृष्टिगत ड्यूटी पर सतर्कता बरतते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशो का कड़ाई से पालन कराया जाय।
यदि जुआ, सट्टा, गांजा व अवैध शराब आदि में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पायी जायेगी तो उनके विरूद्ध गैगेंस्टर की कार्यवाही की जायेगी।
Comments