खाकी का ये कैसा खेल, जब देखो तब बिगडे़ बोल।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2020 07:18
- 907

प्रतापगढ़
19. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
खाकी का ये कैसा रोल,जब देखो तब बिगड़े बोल। ----------------------------------------
प्रतापगढ़।मामला है थाना बाघराय का जहाँ कुछ कार्य के लिए क्षेत्र के कानून गो अपने अर्दली।के साथ थानाध्यक्ष से मुलाकात करने आये थे जब कानून गो थानाध्यक्ष से मिलने केबिन में गये उसी समय उपनिरीक्षक एस० के० यादव बिल्कुल अकेले में गम्छा बाँधे बैठे अर्दली पर रौब झाड़ते हुए भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए वहाँ से बाहर भगा दिया।अर्दली बताता रहा कि वह कानून गो साहब के साथ है।उसने पूँछा भी साहब गाली क्यूँ दे रहे हैं ?पर साहब का मिजाज अलग ही था बगल में बिना मास्क के घूम रहे दीवान उमाशंकर यादव ने एस० के०यादव का समर्थन करते हुए उसे बाहर निकाल दिया।कानून गो के साथ आया अर्दली युवक बेबस व मजबूर था बाहर जाने की बात सरल तरीके से कहा जा सकता था पर बेवजह गाली देकर इस तरीके का व्यवहार घृणित,शर्मनाक,निंदनीय व दुर्भाग्य पूर्ण है।जब क्षेत्र के कानून गो के साथ आये अर्दली के साथ ऐसा व्यवहार है तो आम जनता के साथ क्या क्या होता होगा ईश्वर ही जाने।कप्तान साहब सही बात तो ये है कि थाने के अधिकांश लोग स्वयं न मास्क लगाते हैं न बाइक पर हेल्मेट पर चौराहे खड़े होकर चालान काटते हुए दिखाई पड़ते हैं।जिससे पुलिस के इस दोहरे चरित्र से क्षेत्र में आक्रोश फैल रहा है।देखना ये है कि आगे सिस्टम में सुधार होगा या योगी सरकार में पुलिस की जनता पर मनमानी व बद्जुबानी चलती रहेगी।इस संवेदनशील प्रकरण को जिले के आला अधिकारी संज्ञान में लेंगे या ठंडे बस्ते में मामले को डालकर ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति कराते रहेंगें ।
Comments