कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजन 50,हजार अनुग्रह सहायता राशि हेतु आवेदन जमा करें
प्रतापगढ
18.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजन 50 हजार अनुग्रह सहायता राशि हेतु आवेदन जमा करें
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि पात्र लोग इसका लाभ प्राप्त करने के लिये जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ में स्थित कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल व सम्बन्धित तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से फार्म प्राप्त कर अपेक्षित सूचना भरते हुये मृतक के आश्रित की पासपोर्ट साईज फोटो, आरटीपीसीआर/एन्टीजन/सीटी स्कैन की छायाप्रति (जिससे कोविड-19 प्रमाणित हुआ), मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, आश्रित के बैंक पास बुक की छायाप्रति के साथ आवेदन फार्म जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये ए0सी0आर0ए0 महादेव के मोबाईल नम्बर 9450959936 पर सम्पर्क कर सकते है।

Comments