प्रमोद सिंह व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा अनुभव महामंत्री चुने गये
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 February, 2021 19:30
- 471

प्रतापगढ
11.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रमोद सिंह व्यापारमण्डल के अध्यक्ष तथा अनुभव महामंत्री हुये निर्वाचित
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील की रानीगंज कैथौला बाजार मे व्यापारियों की बैठक मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इसमें प्रमोद कुमार सिंह बाबा अध्यक्ष व अनुभव गौड़ महामंत्री निर्वाचित हुये। व्यापारियों ने आम सहमति से वीरेन्द्र सिंह को उपाध्यक्ष तथा कमल सिंह को कोषाध्यक्ष चयनित किया। चुनाव अधिकारी लालगंज उद्योग व्यापारमण्डल के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे ने निर्वाचित पदाधिकारियों के चयन की घोषणा की। उन्होनें व्यापारियों से आपसी एकता के जरिए सुरक्षा तथा सम्मान के लिए समर्पित रहने को कहा। रामपुर बावली व्यापारमण्डल के अध्यक्ष राजू सिंह ने भी रानीगंज कैथौला के साथी पदाधिकारियो को निर्वाचित होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद सिंह बाबा ने कहा कि वह व्यापारियों के किसी भी प्रकार के उत्पीड़न पर अपने संगठन की ओर से आर-पार का जेहाद छेडेगें। इस मौके पर शिवकुमार केसरवानी, राजू केसरवानी, दशरथ मोदनवाल, सत्येंद्र सिंह, उदय सोनी, वीरू पाण्डेय, संतोष मारवाड़ी, धीरज जायसवाल, कल्लू जायसवाल, सुनील सिंह, मोनू सिंह आदि ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों का फूल व मालाओं से स्वागत किया।
Comments